भोजपुर भगतपुर टांडा- विकास खण्ड़ कार्यालय सभागार में मंगलवार को खण्ड़ विकास अधिकारी की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्यों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य के अलावा विकास खण्ड़ अन्तर्गत सभी ग्राम पंचायतो के ग्राम प्रधानों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख सन्तोष कुमार रहे। प्रमुख प्रतिनिधि ने आए हुए सभी गणमान्यों का स्वागत किया और क्षेत्र पंचायत की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में पंचम राज्य वित्त आयोग 15 वां केंद्रीय वित्त आयोग मद में प्राप्त धनराशि से कराई जाने वाली कार्यो की योजना पर विचार के अलावा मनरेगा योजना अंतर्गत कार्य योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, ग्रामीण वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम, गोवंश आश्रय स्थल के निर्माण एवं उनके रखरखाव, अमृत सरोवर के निर्माण और रखरखाव, बाल विकास एवं पुष्टाहार योजना स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों तथा आयुष्मान कार्ड, स्वच्छ शौचालय एवं साफ सफाई ,कीटनाशक छिड़काव सहकारिता समाज कल्याण एवं कृषि विभाग के कार्यक्रम पर चर्चा की।
इस दौरान खंड विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख संतोष ठाकुर, बी ई ओ सद्दीक अहमद, पूर्ती निरीक्षक जयवीर सिंह, यूपी जल निगम से कुनाल कुमार, एडीओ अजय कुमार,शांति देवी,विनय अशीष,नीरज कुमार, विनोद कुमार सागर,आदि मौजूद रहे।