लालुवाला में मुरादाबाद मंडल के घोसी समाज की हुई महापंचायत, शादी में फिजूल के खर्चे पर की चर्चा

मुरादाबाद: रविवार को भोजपुर थाना क्षेत्र के लालुवाला में स्थित मुस्कान बैंकट हॉल में घोसी महासभा की एक महापंचायत का आयोजन किया गया जिसकी जिसकी अध्यक्षता फिरासत हुसैन गामा एवं संचालन मास्टर अफसर अली ने किया महापंचायत में सब की सहमति यह निर्णय लिए जैसे की शादी पार्टी की दावत फोन पर ही मानी जाएगी जिससे धन व समय की बचत होगी, और शादी के कार्ड बांटते समय सड़क पर होने वाली अनहोनी से बचा जा सके, शादी में फिजूल के खर्च पर भी चर्चा की साथ ही, बारात में बाजा डीजे आदि पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी इससे विवाह में हो फिजूल खर्चे पर अंकुश लगेगा इस मौके पर अकील अहमद घोसी, सरवर अली घोसी, याकूब अली घोसी, ताहिर अली डीलर साबिर पहलवान, असलम प्रधान, नन्हे डीलर, फुरकान हुसैन एडवोकेट, मास्टर नूर हसन, बब्बू अली, बड़ी तादाद में घोसी समाज के लोग मौजूद रहे