कांग्रेस ने भाजपा पर चन्दे का धन्धा रैकेट की आड़ में जमकर अवैध बसूलियाँ किये जाने का आरोप लगाया। जिला कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद ने कांग्रेस के बैंक खाते सीज किये जाने व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर भी केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।
प्रदेश कांग्रेस के आवाह्न पर शुक्रवार को जिला कांग्रेस के दफ्तर गुरहट्टी पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। इसमे एसबीआई के इलेक्ट्रोराल बांड की खरीद की आड़ में हुई खरबो रुपयों की गड़बड़ी को लेकर प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी मिथुन त्यागी को कई खुलासे करने थे। परन्तु उन्हें एन वख्त पर लखनऊ तलब कर लिया गया। उनकी अनुपस्थिति में जिला अध्यक्ष असलम खुर्शीद व महानगर अध्यक्ष अनुभव मेहरोत्रा ने कमान संभाली। आरोप लगाया कि इस बांड घोटाले में कई कम्पनियों ने भाजपा को अपनी कुल सम्पत्तियों के मूल्य से भी अधिक का चंदा दे दिया। तो वहीं चंदा देने वालो की सूची में कई ऐसी कम्पनियों के नाम भी हैं जिनका कोई अस्तित्व धरातल पर है ही नही।खुर्शीद ने कहा कि इसी बजह से एसबीआई पर भाजपा ने खुलासा न करे जाने का दबाव बनाया था। उन्होंने कहा कि यदि सुप्रीम कोर्ट का हस्तक्षेप न हो तो भाजपा लोकतंत्र को समाप्त ही कर दे।
महानगर अध्यक्ष अनुभव मेहरोत्रा ने कहा कि भाजपा ने ईडी व सीबीआई की आड़ में धमकाकर कई कम्पनियों से बसूलियाँ की हैं। अब घोटाले के उजागर हो जाने के बाद दोषी नेताओं को जेल जाने का भय सता रहा है। मेहरोत्रा का आरोप था कि कांग्रेस को सत्ता में आने से रोकने को भाजपा ने कांग्रेस के खातों को सीज करा दिया व केजरीवाल को जेल भिजवा दिया।
पत्रकारों के सवालों के जबाब में कांग्रेस नेताओं ने मुरादाबाद समेत इंडिया गठबंधन के सभी प्रत्याशियों को पूरे मनोयोग से चुनाव लड़ाए जाने की घोषणा की।
पत्रकार वार्ता के दौरान पीसीसी अनूप दुबे,उपाध्यक्ष व प्रवक्ता सुधीर पाठक, अल्पसंख्यक के अफजल साबरी, अमीरुल हसन जाफरी, अनुराग शर्मा,गंगाराम शर्मा,आलोक सिंह, श्यामसरण, भयंकर सिंह बौद्ध,राजेन्द्र वाल्मीकि, मोहतशीम मुख्तार समेत कई कांग्रेसी उपस्थित रहे।