भोजपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया हत्या का खुलासा, आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

आसिफ सैफी

भोजपुर। गांव मेदनीपुर में प्रेम-प्रसंग के चलते पति की हत्या करने वाली पत्नी और रिश्ते के भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर मृतक हरदयाल की हत्या का 24 घंटे में ही खुलासा कर दिया है। थाना भोजपुर के मेदनीपुर गांव में फैक्टरी कर्मी हरदयाल मंगलवार की रात को घर के आंगन में बेटा कुशल, बेटी खुशबू खुशी और पत्नी रिंकी के साथ चारपाई पर सोया था। इस दौरान रात के करीब 12 बजे पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी बुधवार को परिजनों को सुबह चारपाई पर हरदयाल का मृत शव देखने पर हुई। जिसके बाद सूचना मिलने पर भोजपुर इंस्पेक्टर विजेन्द्र सिंह पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर लेकर पहुंच गए। इसके बाद टीम ने मौके पर जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए। इस मामले में पुलिस ने मृतक के मामा भूरे लाल की नामजद तहरीर पर पत्नी रिंकी और उसके प्रेमी सुनेपाल को हिरासत में ले लिया था। एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीना और सीओ राजेश कुमार तिवारी ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान हत्या का खुलासा करते हुए बताया की मृतक फैक्टरी कर्मी हरदयाल की पत्नी रिंकी का उसके भतीजे सुनेपाल के साथ काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। प्रेमी के विकलांग होने के कारण उन दोनों की शादी नहीं हो पाई। रिंकी रिश्ते में उसकी चाची लगती थी। पूछताछ में आरोपी पत्नी रिंकी ने पुलिस को बताया की उसका पति हरदयाल शराब पीने का आदी था। जो मेहनत मजदूरी करता उन रुपयों की शराब पी लेता था। घर में इसी कारण लड़ाई झगड़ा होने लगा। 2 अप्रैल को करीब 9 बजे घर के खर्चा और शराब पीने को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हो गया। आरोपी सुनेपाल ने बताया की रिंकी बार-बार उससे हरदयाल को रास्ते से हटाने की बात करती थी। इसी वजह से रिंकी ने मंगलवार की रात में अपने घर से झरोखे से आवाज लगाकर उसे बुला लिया। हरदयाल अपने आंगन में अलग चारपाई पर बच्चों के साथ सो हो रहा था। तभी सुनेपाल और रिंकी ने हरदयाल को अपने रास्ते से हटाने के लिए रेशमी दुपट्टे से गला घोटकर उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद आरोपी ने दूसरे दुपट्टे से रिंकी के हाथ पैर पीछे बांधकर अंदर कमरे में छोड़ कर चला गया। किसी को उन पर शक न हो इसलिए वह अपने घर जाकर सो गया था। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेशकर करने बाद जेल भेज दिया है।