टचवुड स्कूल* में 31 मार्च को सालाना परिणाम दिवस बड़े ही उत्साह और गर्व के साथ मनाया गया।
इस समारोह में हर कक्षा के उन छात्रों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से बेहतरीन प्रदर्शन किया। मिस्बाह नूरी को साल के शीर्षग्रहण करने वाले छात्र का खिताब दिया गया और स्कूल ने उन्हें ₹10,000 का पुरस्कार भी प्रदान किया। इकरा खान को छात्र वर्ष का अवार्ड दिया गया। समारोह में…