लालुवाला ईदगाह में पारंपरिक तरीके से अदा की गई ईद उल फितर की नमाज, एक दूसरे को गले लगा कर दी मुबारकबाद
(मुरादाबाद) भोजपुर: देशभर में आज ईद उल फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सुबह से ही बच्चों और बड़ों ने नए-नए लिवास पहनकर मस्जिदों और ईदगाहों का रुख किया रमजान के पूरे महीने इबादत कर ईद की खुशियां मनाएं ईद की नमाज अदा कर एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दीतो…