38 शिकायत प्रकरणों/वादों की सुनवाई करते हुये 13 वादों का मौके पर ही निस्तारण किया गया
रूद्रपुर 11 जुलाई, 2024/सू.वि- मा0 उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग मजहर नईम नवाब ने गुरूवार को विकास भवन सभागार में मा0 आयोग को प्राप्त शिकायतों की सुनवाई की। जिसमे से 38 शिकायत प्रकरणों/वादों की सुनवाई करते हुये 13 वादों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। तीन प्रकरणों में 09 लाख के राहत चैंक वितरित किये गये…