शादी के अनिवार्य रजिस्ट्रेशन से होंगे लाभ ही लाभ, जानें किन समस्याओं के कारण की गई यूसीसी की वकालत
समान नागरिक संहिता लागू होने से दशकों से चली आ रहीं कुरीतियां और कुप्रथाएं खत्म होंगी। सभी को एक समान अधिकार मिल सकेगा। बेटा-बेटी और स्त्री-पुरुष के बीच का भेदभाव खत्म होगा। यहां पढ़ें वो कौन सी समस्याएं हैं जिनकी वजह से यूसीसी की वकालत की गई। समान नागरिक संहिता में एक प्रावधान शादी का अनिवार्य…