रामनगर। 79 यू के बटालियन एन सी सी के कमान अधिकारी कर्नल राजेश कौशिक के निर्देशन मे एम पी हिन्दू इन्टर कॉलेज के मैदान में एन सी सी सीनियर डिवीजन की भर्ती प्रकिया संपन्न की गई। जिसमे भर्ती हेतु छात्र छात्राओं मैं अपार उत्साह देखा गया
सर्व प्रथम छात्र छात्राओं की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली गई जिसमें दौड़ पुश अप , चीन अप तथा इंटरव्यू संपन्न किया गया उसके पश्चात कुल 200 छात्र छात्राओं मैं से 30 छात्र तथा 20 छात्राओं का चयन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य संजीव शर्मा ने कैडेट्स को अनुशासित रहकर अध्ययन के साथ साथ एन सी सी गतिविधियों में भी नियमित तथा सक्रिय रूप से प्रतिभाग करना कि सलाह दी इस अवसर पर एन सी सी अधिकारी कैप्टन चन्द्र शेखर मिश्र, फर्स्ट ऑफिसर जफर अली, सुबेदार मेजर राकेश चौहान, जे सी ओ प्रदीप रोका, हवलदार किशोर सिंह आदि उपस्थित रहे।
शमीम बानो
संपादक – सच्चाई की किरण (पाक्षिक समाचार पत्र)
पता – काशीपुर