त्तराखंड के 49 विकासखंडों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 68% मतदान हुआ। आज प्रदेश में दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है। 14751 प्रत्याशी मैदान में हैं।
उत्तराखंड में सुबह 10 बजे तक 12.42 प्रतिशत मतदान
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दूसरा चरण आज संपन्न होगा। सुबह 10 बजे तक 12.42 प्रतिशत मतदान हुआ है।
पौड़ी के सात विकासखंडों में पहले दो घंटों में 11 फीसदी मतदान
पौड़ी जनपद के सात विकासखंडों में चल रहे मतदान के पहले दो घंटों में 11 फीसदी मतदान हुआ। पौड़ी, कोट, कल्जीखाल, द्वारीखाल, दुगड्डा, यमकेश्वर व जयहरीखाल विकासखंडों में सुबह से मतदान प्रक्रिया जारी है।
कोटद्वार में 10 बजे तक मतदान
दुगड्डा में 12.71 प्रतिशत
द्वारीखाल में 14.38 प्रतिशत
जयहरीखाल में 16.27 प्रतिशत
उत्तरकाशी के तीन विकासखंडों में मतदान जारी
द्वितीय चरण में जनपद के तीन विकासखंडों डुंडा, चिन्यालीसौड़ और भटवाड़ी के 337 बूथों पर मतदान जारी है। जिला प्रशासन की ओर से मतदान संबंधित सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद की गई है।प्रशासन मतदान प्रक्रिया की हर स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है। सभी बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम है। साथ ही प्रशासन द्वारा सभी जरूरी प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। सात जोनल व 28 सेक्टर मैजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।
पौड़ी में हल्की बारिश के बीच दूसरे चरण का मतदान जारी
पौड़ी में हल्की बारिश के बीच दूसरे चरण का मतदान शुरू हुआ। सात ब्लॉकों में होने जा रहे मतदान को लेकर बूथों पर लोग पहुंचने लगे हैं।
उत्साह से लबरेज मतदाता, खराब मौसम के बीच मतदान के लिए पहुंच रहे
खराब मौसम के बावजूद उत्साह से लबरेज मतदाता मतदान के लिए पहुंच रहे हैं। डोईवाला विकासखंड में दूसरे चरण का मतदान जारी है। बूंदाबांदी के बावजूद लोग घरों से बाहर निकाल कर मतदान के लिए पहुंच रहे हैं।
शमीम बानो
संपादक – सच्चाई की किरण (पाक्षिक समाचार पत्र)
पता – काशीपुर