Headlines

महापौर दीपक बाली ने एक करोड़ 31 लाख रुपए के विकास कार्यों का किया शिलान्यास

सड़के बनने पर बोले वार्ड वासी , इतनी तेजी से होंगे विकास कार्य यह हमें भी उम्मीद नहीं थी

काशीपुर। महापौर दीपक बाली द्वारा नगर निगम क्षेत्र को गड्ढा मुक्त करने हेतु लिए गए संकल्प के तहत वार्ड संख्या 40 में 10 सडकों सहित एक करोड़ 31 लाख 32 हजार रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर अपने बीच पहुंचे महापौर का वार्ड वासियों द्वारा जगह जगह जोरदार स्वागत किया गया और उन्होंने कहा कि वास्तव में महापौर ने चुनाव के दौरान नगर निगम क्षेत्र के विकास के लिए जो संकल्प लिए थे उन्हें वह पूरा कर अपने वायदों की कसौटी पर खरे उतर रहे हैं। यह विकास कार्य इतनी तेजी से पूरे होंगे इसकी उम्मीद हम वार्ड वासियों को भी नहीं थी।

महापौर दीपक बाली ने वायु प्रदूषण सुधार योजना के अंतर्गत श्री नागनाथ मंदिर से मानपुर रोड पर पॉलिटेक्निक के पास तक वार्ड संख्या 37 और 39 के क्षेत्र में मार्ग के दोनों तरफ 51 लाख 50 हजार रुपए की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल्स फिक्सिंग के कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान पार्षद वैशाली गुप्ता, अनीता कांबोज, मंडल अध्यक्ष मानवेंद्र मानस सचिन ठाकुर, बूथअध्यक्ष निमिष कुमार, हरीश कुमार, भजन सिंह, राधेश्याम, गुरविंदर सिंह, मंगल सिंह, कुलवंत सिंह, भगवती आदि मौजूद रहे जिन्होंने महापौर का शानदार स्वागत कर आभार व्यक्त किया। इसके अलावा महापौर ने वार्ड 40 में बनने वाली 10 सड़कों का शिलान्यास किया जिनकी लागत 79 लाख 82 हजार है। कुमाऊं कॉलोनी में रामबाबू के मकान से एल सेफ में मोहन विला तक, विकास कोचिंग क्लासेज से, अशोक कश्यप के मकान तक, बलविंदर के मकान से वीर सिंह के मकान तक, वार्ड 40 में ही पुराने खडंजे से लवी मेहरा के घर तक, नंदन सिंह बिष्ट के मकान से दिगंबर दत्त उपाध्याय के मकान तक , व संलग्न रास्ते में मदन पटवाल व नंदन आर्य के मकान तक, अब्दुल सलाम के मकान से अयूब के मकान तक, परवेज के मकान से इरफान के मकान तक, लक्ष्मण सिंह के मकान से फारूक के मकान तक, कमला जुयाल के मकान से राकेश के मकान तक, पप्पू के मकान से शिव मंदिर के तीनों और दीपक यादव के मकान तक, बनने वाली सड़क और नालियों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर पार्षद रवि प्रजापति, शक्ति केंद्र संयोजक कमल कुमार, मंडल अध्यक्ष मानवेंद्र मानस, बूथ अध्यक्ष तरुण कुमार, अनिल कुमार, धर्मेंद्र कुमार, गुरविंदर, हरीश कुमार , मंगल सिंह , कुसुम, रजनी, लखविंदर, सतपाल, तुलसी देवी, महेंद्र, कमल कुमार, तारा सिंह, श्याम सिंह, हरि दत्त, भवानी, तारा सिंह , मनोज रिशिपाल, सादिक, रईस, सुमित, अब्दुल, रफी, दानिश , रिजवान, यासीन, अविनाश, सहित अनेक वार्ड वासी मौजूद रहे।