मुरादाबाद | थाना सिविल लाईन्स पुलिस तथा साईबर क्राईम सैल मुरादाबाद द्वारा फर्जी मोबाईल सिम तैयार कर लोगो से मोबाईल पर ऑनलाईन कॉल कर गांव मे चलने वाले समूह की किस्त जमा करावाने के नाम पर रूपयो की धोखाधड़ी करने वाले 02 शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी मय 05 अदद सिम व 08 फर्जी आईडी कार्ड, 01 अदद मो0सा0 न0- UP-21U-8835 की बरामदगी हुई है | एसएसपी मुरादाबाद के निर्देश पर जनपद मुरादाबाद मे वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी व लगातार घट रही धोखाधड़ी की घटनाओं के अनावरण व अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन्स मुरादाबाद के नेतृत्व व पर्यवेक्षण मे 13 जनवरी शनिवार को थाना सिविल लाइन्स पुलिस टीम तथा साईबर क्राईम सैल मुरादाबाद द्वारा थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 021/2024 धारा 420/406/504/506/34 आईपीसी बनाम 1-अभियुक्त हनीफ पुत्र हामिद निवासी महलकपुर थाना पाकबड़ा जिला मुरादाबाद उम्र 23 वर्ष 2-नाजिम पुत्र भूरा निवासी महलकपुर थाना पाकबड़ा जिला मुरादाबाद उम्र 34 वर्ष व अभियुक्तगण के कब्जे से 05 अदद सिम व 08 फर्जी आई0डी0 कार्ड व एक अदद मोटर साईकिल स्पलेन्डर प्लस न0- UP-21U-8835, रंग काला चैचिस न0- 06H16F42749, इंजन न0- 06H15E41918 की बरामदगी हुई है ।अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ पर बताया कि हम लोगो द्वारा पूर्व मे भी जनपद अलीगढ, मुजफ्फर नगर, सम्भल, बागपत आदि जनपद मे भी इसी प्रकार लोगो के साथ ऑनलाईन कॉल करके लोगो के साथ रूपयो की धोखाधड़ी की है ।