भोजपुर । कस्बे में पुलिस ने ई-कचरे से भरा एक कंटेनर पकड़ कर सीज कर दिया। इसमें पुलिस ने 143 कुंतल ई-कचरा बरामद किया। सोमवार को भोजपुर थाना क्षेत्र में पुलिस गश्त कर रही थी। इस बीच सूचना मिली की कुछ लोग कस्बे में ई-कचरे से भरा कंटेनर ला रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर कंटेनर से ई-कचरे को बरामद कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी द्वारा ई-कचरे को दिल्ली से भोजपुर में लाया जा रहा था। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करके आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने नामजद नदीम पुत्र रईस निवासी भोजपुर सहित तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हैं। मामले की पुलिस जांच कर रही हैं।