वर्क फ्रॉम होम के नाम पर दिया झांसा, लालच में लड़की ने गंवाए 6.20 लाख रुपये

रुद्रपुर में साइबर ठग ने एक छात्रा को वर्क फ्रॉम होम से कमाई का लालच देकर झांसा में ले लिया। इसके बाद छात्रा से 6.20 लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

रुद्रपुर में साइबर ठग ने एक छात्रा को वर्क फ्रॉम होम से कमाई का लालच देकर झांसा में ले लिया। इसके बाद छात्रा से 6.20 लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।सुभाष काॅलोनी निवासी ममता चौहान ने पुलिस को बताया कि वह गाबा चौक के पास आईलेट्स की कोचिंग कर रही है। 17 जनवरी को उसने फेसबुक आईडी पर नटराज पेंसिल का विज्ञापन देखा था। इसमें वर्क फ्रॉम होम के माध्यम से धनराशि कमाने का जिक्र था। उसने विज्ञापन पर दिए नंबर पर मैसेज भेजा तो उसके पास आई कॉल में कॉलर ने 620 रुपये पंजीकरण फीस मांगी थी। जब उसने रुपये ट्रांसफर किए तो काॅलर ने अगले दिन सामान भेजने की बात कही थी। इसके बाद जीपीएस ट्रेकिंग पेमेंट के नाम पर 4550 रुपये मांगे गए। इसके बाद उसको झांसे में लेकर सामान के नाम पर अलग-अलग किस्तों में 1.20 लाख रुपये जमा करा दिए थे। जब दोबारा रुपये मांगे गए तो उसने देने से इन्कार कर दिया। इसके बाद उसको जमा की गई पूरी धनराशि वापस देने के लिए कुछ फीस और जमा करने के लिए कहा गया। उससे विभिन्न प्रक्रियाएं कराकर 6.20 लाख रुपये की राशि जमा कराई गई। ममता का कहना है कि अज्ञात व्यक्ति ने खुद को नटराज पेंसिल कंपनी का व्यक्ति बताया था।