वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भोजपुर थाने का किया औचक निरीक्षण

भोजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने भोजपुर थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह से अपराध व उन पर की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली। अपराध रजिस्टर और अभिलेखों का रखरखाव देखा, इसके अलावा अपराध संबंधी अन्य अभिलेख आदि जांचने के साथ ही सभी कार्य पूर्ण रखने के लिए निर्देशित किया गया। एसएसपी ने भोजपुर पुलिस को आगामी लोकसभा चुनाव के संबंध में ब्रीफ कर, अराजक तत्वों पर सख्ती के साथ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की क्षेत्र के संभ्रांत लोगों से संपर्क कर समय समय पर स्थिति का जायजा लेते रहे। एसएसपी ने बैरक का निरीक्षण करते हुए साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा, इसके बाद उन्होंने थाना परिसर स्थित महिला हेल्प डेस्क, कंप्यूटर कक्ष, मुंशी कक्ष, हवालात, निर्माणधीन कार्य, मैस आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अपराध निरीक्षक रविन्द्र कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मुरलीधर चौहान, चौकी प्रभारी सुनील राठी, एसआई राजनाथ सिंह, एसआई माहिर अब्बास, एसआई महेशचंद, कांस्टेबल प्रताप, अमजद, अतुल, रवि, लखविंदर सिंह, दीपक राठी, कुलदीप, सनी आदि पुलिस टीम मौजूद रही।