मुरादाबाद पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अस्पताल पहुंच कर संभाल के सांसद का जाना हाल-चाल

सामाजवादी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर मुरादाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने सिद्ध अस्पताल में भर्ती संभल से सांसद शफीकुर्रहमान बर्क से मुलाकात कर उनके स्वास्थ को लेकर जानकारी ली, इसके पहले वह ठाकुरद्वारा से सपा विधायक नवाब जान के आवास पर पहुंचे, जहां उन्होने विधायक के पुत्र मूसा खान और पुत्रवधू को आशीर्वाद दिया, सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गठबंधन को लेकर कहा कि गठबंधन भी हो चुका है और सीट शेयरिंग भी हो चुकी हैं, जल्द ही अन्य प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी, स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर अखिलेश ने कहा कि वैसे तो ये कहा जाता हैं की जो दो बार दल बदल ले उस पर भरोसा ना करें अब तीन चार बार कोई दल बदल ले तो आप उस पर विचार कीजिए, अखिलेश ने कहा बीजेपी से बड़ा कोन डकैत हो सकता हैं, चंडीगढ़ में सीसीटीवी में जो कैद हुआ उसे सबने देखा हैं, जो लोक तंत्र में बेलेट को लूट रहें हो उनसे बड़ा कोन लुटेरा होगा, चंडीगढ़ में न्याय देने के लिए हम सुप्रीम कोर्ट को बधाई देते हैं, अखिलेश ने कहा कि मदरसों के साथ साथ अल्पसंख्यकों के जितने भी अधिकार थे उनको छीनने का काम भारतीय जनता पार्टी कर रहीं हैं तो कोई इन पर कैसे भरोसा करेगा, उन्होने कहा यूनिवर्सिटी एक्ट में नेताजी और समाजवादियों का बहुत बड़ा योगदान रहा, वहीं अखिलेश के दौरे को देखते हुए सर्किट हाउस समेत सिद्ध अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात रही।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सर्किट हाउस पहुंचने पर भारी संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गईं, पुलिस अफसरों ने जब उन्हें सर्किट हाऊस के अंदर जाने नहीं दिया तो कार्यकर्ता भड़क गए, उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना दिया।