राकेश चौहान को यूकेडी ने सौंपी जिला नैनीताल की कमान

खबर उत्तराखंड से यू.के.डी ने उत्तराखंड क्रांति दल केंद्रीयअध्यक्ष पूर्ण सिंह कठेत द्वारा पीरूमदारा निवासी यूं,के,डी के
वरिष्ठ नेता राकेश चौहान को जिला अध्यक्ष बनाया है इस दौरान जिला नैनीताल कार्यालय में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत इस पर राकेश चौहान ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है मैं उसे पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से निभाउंगा।
पहली बार रामनगर पहुंचे राकेश चौहान ने रामनगर में एक् प्रेस वार्ता कर कहा अगर यू, के, डी सत्ता मैं आती है तो जनहित के मुद्दे जैसे भू कानून सड़क बिजली पानी जैसी मूल भूत सुविधाएं घर-घर तक पहुंचाई जाएगी जिला अध्यक्ष ने हल्द्वानी में हुए घटना की भी कड़े शब्दों में निंदा की आईए देखते हैं क्या बोले चौहान