जान जोखिम में डालकर असुरक्षित सफर करने को मजबूर, मोहसिन अंसारी

मुरादाबाद शाहीन ए हिन्द ऑर्गनाइजेशन अध्यक्ष मोहसिन अंसारी और साथियों ने मण्डल आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर कहा कि मुरादाबाद जिले की सबसे बड़ी जनसंख्या वाले नगर पंचायत भोजपुर तथा ढकिया है। जिससे रोज लाखों यात्री जनपद मुख्यालय आवागमन करते है, साथ ही आसपास के ग्रामीण नगर में अपने दैनिक उपयोग की खरीदारी के लिए नगर की मार्केट आते है, यहां राजकीय परिवहन निगम का बस स्टैंड न होने के कारण यहां परिवहन निगम कि बसें नही रुकती हैं। और ढकिया डीलारी रोड को राजकीय परिवहन से वंचित रखा जा रहा है।
और इस मार्ग पर चलने वाली स्टेज कैरिज की बसों के मालिकों की मनमानी की वजह से सुपर फास्ट के नाम पर चलने वाली बसों को भोजपुर में नही रोका जाता। जिस कारण यहां के पास यातायात के साधनों की संख्या बहुत सीमित हो गयी है। और यहाँ से मुरादाबाद जनपद मुख्यालय अपने दैनिक कार्यो के लिए जाने के लिए डग्गामार वाहनों, अत्यधिक ओवरलोड बसों, प्राइवेट माल वाहनों में अपनी जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ता है। इसमें कि छात्र, मजदूर, किसान, कोर्ट जाने वाले एडवोकेट और पैरोकार, दैनिक कर्मचारी, पीतल दस्तकार,अध्यापक, बैंक कर्मचारी, दुकानदार और ग्रामीण आदि अपनी जान जोखिम में डालकर और असुरक्षित सफर करने को मजबूर है। ज्ञापन में जनहित में अपील कि गई है कि नगर वासियों तथा ग्रामीणों की परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए नगर पंचायत भोजपुर से होते हुए नगर पंचायत ढकिया डीलारी तक इलेक्ट्रॉनिक बसों का संचालन शुरू किया जाए जिससे नगर और आस पास के ग्रामीण को सुगम और सुरक्षित यात्रा के साधन उपलब्ध हो सके। इस मौके पर मोहसिन अंसारी, संपादक सरकार हुसैन, नाजिम हुसैन, वारिश खान, अनीस अहमद, युनूस खान आदि लोग मौजूद रहे।