आईपीएल 2024 का 17वां सीजन आज से शुरु हो गया है। पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेन्नई के गढ़ एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। आरसीबी ने सीएसके के खिला टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। डुप्लेसिस की अगुवाई वाली टीम ने सीएसके को 174 रन का लक्ष्य थमाया है।
आरसीबी ने चेन्नई को दिया 176 रन का लक्ष्य
आईपीएल का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके को 174 रन का लक्ष्य दिया है।
अनुज रावत-दिनेश कार्तिक के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
आरसीबी के लिए अनुज रावत और दिनेश कार्तिक संकटमोचक साबित हुए हैं। दोनों के बीच अब तक 50 रन से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी है। 78 रन के स्कोर पर टीम के पांच विकेट गिरे थे। 12वें ओवर में मुस्तफिजुर रहमान ने पहले विराट कोहली, फिर कैमरन ग्रीन को आउट किया। आरसीबी का बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया था, लेकिन छठे और सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे अनुज और कार्तिक दमदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। 19 ओवर के बाद टीम का स्कोर 165/5 है।
ग्रीन भी लौटे पवेलियन
आरसीबी का बल्लेबाजी क्रम इस मुकाबले में संघर्ष करता नजर आ रहा है। टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुए। वहीं, कैमरन ग्रीन भी इसी ओवर की चौथी गेंद पर पवेलियन लौटे। इन दोनों बल्लेबाजों को बांग्लादेश के घातक गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने अपना शिकार बनाया। इससे पहले वह कप्तान फाफ डुप्लेसिस और रजत पाटीदार को पवेलियन भेजने में सफल हुए। चेन्नई के खिलाफ सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए दिनेश कार्तिक उतरे हैं जिनका साथ अनुज रावत दे रहे हैं। 12 ओवर के बाद टीम का स्कोर 78/5 है।
विराट कोहली 21 रन बनाकर आउट हुए
आरसीबी को चौथा बड़ा झटका स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के रुप में लगा जो 21 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ पहले विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी निभाई। इसके बाद उन्होंने कैमरन ग्रीन के साथ 35 रन की पार्टनरशिप की। उन्हें मुस्तफिजुर रहमान
नौ ओवर के बाद टीम का स्कोर 63/3
आरसीबी का बल्लेबाजी क्रम आईपीएल के पहले मैच में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुआ है। कप्तान फाफ डुप्लेसिस 35 रन बनाकर आउट हुए जबकि तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए रजत पाटीदार और ग्लेन मैक्सवेल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। फिलहाल क्रीज पर विराट कोहली 12 गेंदों में 11 रन और कैमरन ग्रीन 15 गेंदों में 1 रन बनाकर डटे हुए हैं। नौ ओवर के बाद टीम का स्कोर 63/3 है।
मैक्सवेल भी आउट हुए
आरसीबी के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल चेन्नई के खिलाफ आईपीएल के पहले मैच में फ्लॉप साबित हुए। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। दीपक चाहर ने उन्हें अपना शिकार बनाया। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कैमरन ग्रीन आए हैं, उनका साथ देने के लिए विराट कोहली मौजूद हैं। धाकड़ बल्लेबाज 10 गेंदों में नौ रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। आठ ओवर के बाद टीम का स्कोर 55/3 है।
आरसीबी को लगा दूसरा झटका
आरसीबी का दूसरा विकेट रजत पाटीदार के रुप में लगा। उन्हें भी पांचवें ओवर में मुस्तफिजुर रहमान ने अपना शिकार बनाया। एक ओवर में चेन्नई के इस गेंदबाज को दो सफलताएं मिली। भारतीय बल्लेबाज सीएसके के खिलाफ अपना खाता भी नहीं खोल सके। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लि ग्लेन मैक्सवेल उतरे हैं।
डुप्लेसिस 35 रन बनाकर आउट हुए
आरसीबी को पहला झटका मुस्तफिजु रहमान ने दिया। उन्होंने पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान डुप्लेसिस को रचिन रवींद्र के हाथों कैच आउट कराया। 39 वर्षीय बल्लेबाज इस मैच में 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस दौरान उन्होंने आठ चौके लगाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रजत पाटीदार आए हैं।
चेन्नई के खिलाफ डुप्लेसिस का आक्रामक प्रदर्शन
चेन्नई के खिलाफ आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने विरोधी टीम के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए टीम का स्कोर चर ओवर में 30 रन के पार पहुंचा दिया है। सीएसके के लिए तीसरा ओवर फेंकने आए दीपक चाहर की 39 वर्षीय बल्लेबाज ने अच्छे से खबर ली। उन्होंने इस ओवर में 17 रन बटोरे।
आरसीबी की पारी शुरु
आईपीएल के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की दमदार शुरूआत हुई है। कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली फिलहाल क्रीज पर हैं। दो ओवर के बाद टीम का स्कोर 16 रन है।
शमीम बानो
संपादक – सच्चाई की किरण (पाक्षिक समाचार पत्र)
पता – काशीपुर