रुद्रपुर। मनोज सरकार स्टेडियम में मंगलवार को सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत जिला कराटे प्रतियोगिता का समापन समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सांसद अजय भट्ट एवं मेयर विकास शर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प के तहत सांसद खेल महोत्सव का आयोजन इस उद्देश्य से कराया जा रहा है ताकि गांव-गांव की प्रतिभाएं निखरकर अंतरराष्ट्रीय फलक तक पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक बल बढ़ाते हैं, बल्कि युवाओं में अनुशासन और आत्मविश्वास की भावना भी विकसित करते हैं।
जिला कराटे प्रतियोगिता में खटीमा की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि रुद्रपुर की टीम द्वितीय और काशीपुर की टीम तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता में जिलेभर से कुल 175 कराटे खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सांसद अजय भट्ट और मेयर विकास शर्मा ने स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में खिलाड़ियों, अभिभावकों और खेल प्रेमियों की भारी भीड़ मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन खेल विभाग की टीम द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुरेश पांडे जी पूर्व कुमाऊ क्रीड़ा अधिकारी नागेंद्र शर्मा जी जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की जिला महामंत्री तरुण दत्ता सांसद खेल महोत्सव के लोकसभा संयोजक लक्ष्मण खाती अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लक्ष्मण सिंह सांसद खेल महोत्सव के विधानसभा संयोजक अनुभव चौधरी तरुण दत्ता संजीव शर्मा नारायण बिष्ट योगेश शर्मा आदि खिलाड़ी, कोच मौजूद है
शमीम बानो
संपादक – सच्चाई की किरण (पाक्षिक समाचार पत्र)
पता – काशीपुर