काशीपुर ।आज यहां भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक बाली का जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। उनके मित्रों, शुभचिंतकों, परिजनों एवं रिश्तेदारों तथा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ अन्य दलों के लोगों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।वही नगर और क्षेत्र के गण मान्य नागरिकों ने न सिर्फ उन्हें अपने यहां बुलाकर केक काटा बल्कि अनेक शुभचिंतक तो उनके घर पर ही पहुंच गए तथा केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया और उन्हें स्वस्थ ,कुशल, एवं प्रसन्न दीर्घायु जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। शुभचिंतकों की
ऐसी भीड़ उमड़ी कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए भी श्री बाली ने जैसे तैसे कर समय निकाला।
भाजपा नेता दीपक बाली ने कई स्थानों के साथ-साथ सम्राट पृथ्वीराज चौहान शिक्षा ग्रुप के राजपूताना इंस्टिट्यूट और संजीवनी हॉस्पिटल पर भी ध्वजारोहण किया। संजीवनी हॉस्पिटल पर मुकेश चावला के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने श्री बाली का पूरे जोश खरोश के साथ धूमधाम से जन्मदिन मनाया। यहां उपस्थित लोगों में मनीष चावला, राजगुम्बर ,मनोज भाटिया, निवर्तमान पार्षद मनोज बाली, देव प्रजापति, अनिल चौहान, अमन बाली, मुकेश पाहवा, सन्नी ,नितिन अरोरा, जगमोहन बंटी, विकास शर्मा खुट्टू, आकाश शर्मा, अमित सक्सेना, पवित्र शर्मा ,मनोज कौशिक ,रविंद्र सिंह राणा, संजय भाटिया, अभिताभ सक्सेना, हर्ष रत्नाकर , व कार्तिक सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।
भाजपा नेता राजीव ठुकराल के शिव नगर स्थित संस्थान पर केक काटकर श्री बालीका जन्मदिन मनाया गया। यहां राजीव ठुकराल संजीव कालरा अनिलमाटा
शमीम बानो
संपादक – सच्चाई की किरण (पाक्षिक समाचार पत्र)
पता – काशीपुर