आज काशीपुर के पेटलनगर ड्रैगन मार्शल आर्ट्स अकादमी सभागार मैं जिला किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ उधम सिंह नगर की जिला इकाई की बैठक का आयोजन किया

काशीपुर जिसमे जिले के विभिन्न ब्लॉक के कोचों ने भाग लिया , जिसमे सभी पदों पर चुनाव कराए , कराए गए जिसमे सर्वसमती से जिला अध्यक्ष के लिए मिंटू कुमार सैनी को चुना गया वही महासचिव पद पर यतेंद्र कुमार को चुना गया साथ ही कोषाध्यक्ष के लिए सर्वसम्ति से कृष्ण कुमार आनंद को चुना गया, वही अन्य पदों पर चुनाव कराए गए जिसमे सर्वसम्मति से वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश सैनी, उपाध्यक्ष के लिए प्रवीण मौर्य, वसीम खान, अभिषेक राजपूत,केशव पवार,किशन चौहान को चुना गया वही उपसचिव के पद पर चुनाव कराए गए जिसमे सर्वसम्मति, नरेंद्र सिंह, विक्रम सिंह आदि को चुना गया वही सभी मेंबरो द्वारा सभी पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत गया सभी मेंबर, कृष्ण साना, शेखर चौधरी, हर्षित पार्की, सोनू यादव , आदि का स्वागत किया गया वही बैठक मैं आगामी प्रतियोगिताओं को लेकर विशेष चर्चा कि और खिलाड़ियों के भविष्य के लिए सभी व्यवस्थाओं और खिलाड़ियों होने वाली दिक्कतो से निपटने के लिए चर्चा कि गई, जिला किकबॉक्सिंग के अध्यक्ष मिंटू सैनी महासचिव यतेंद्र कुमार द्वारा सभी पदाधिकारी एवम सभी मेम्बर को बधाई दी और बच्चो के भविष्य मैं होनी वाली दिक्कतो को मिल झुल कर निस्तारण करने का निर्णय लिया गया