गिरोह के सदस्य फर्जी पते पर जारी कराए गए सिम का प्रयोग कर रहे थे। मोबाइल में विशेष तकनीक का प्रयोग कर अपनी लोकेशन भी बाहर की दर्शा रहे थे। प्रधानमंत्री मुद्रालोन के नाम पर दून में बैठकर ठगी कर रहे एक गिरोह का एसटीएफ ने भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि, मुख्य आरोपी अभी पकड़ से दूर है। आरोपी प्रेमनगर में एक कॉल सेंटर चला रहे थे। ये लोगों से मुद्रा लोन पास कराने और सब्सिडी दिलाने के नाम पर प्रोसेसिंग फीस आदि लेकर ठगी कर रहे थे। आरोपियों ने कॉल करने के लिए सैकड़ों सिम भी खरीदे थे, जिनमें से 64 सिम को एसटीएफ ने बरामद भी किया है। ठगों ने दो माह में करीब डेढ़ करोड़ रुपये ठगे हैं।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि टीम को जानकारी मिली थी कि देश में मुद्रा लोन के नाम पर ठगी की जा रही है। इसके लिए एसआई विपिन बहुगुणा और नरोत्तम बिष्ट की टीम ने गृह मंत्रालय के पोर्टल आईफोरसी पर जांच की। इस पोर्टल से संबंधित पोर्टल प्रतिबिंब पर पाया गया कि जिन नंबरों से ठगी हो रही है उनमें से कई देहरादून के प्रेमनगर इलाके में चल रहे हैं। इन मोबाइल नंबरों से संबंधित बैंक खातों की जांच की गई तो विभिन्न संदिग्ध लेनदेन भी पाए गए। बहुत से एटीएम से धन की निकासी बार-बार हो रही थी। इस बात की जानकारी तो पुख्ता हो गई थी कि गिरोह प्रेमनगर क्षेत्र में सक्रिय है लेकिन इनका सरगना कहां है इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही थी।
गिरोह के सदस्य फर्जी पते पर जारी कराए गए सिम का प्रयोग कर रहे थे। मोबाइल में विशेष तकनीक का प्रयोग कर अपनी लोकेशन भी बाहर की दर्शा रहे थे। करीब 15 दिनों की पड़ताल के बाद एसटीएफ की टीम ने राहुल चौधरी उर्फ राहुल कनौजिया निवासी गांव करहेटा गोसपुर, कादीपुर, थाना दोस्तपुर, सुल्तानपुर और सिद्धांत चौहान उर्फ सिद्ध चौहान निवासी ग्राम जलूलपुर खेउ़ा, बदांयू को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों ने बताया कि इस गिरोह का सरगना दीपक राज शर्मा निवासी शिवनपुर, छोटेपट्टी जिला सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश है। उसी ने इसकी शुरुआत की और सभी को एक-एक कर जोड़ लिया। एसएसपी ने बताया कि आरोपी दीपक राज शर्मा की तलाश की जा रही है।
सब्सिडी दिलाने के नाम पर करते थे ठगी
आरोपी राहुल चौधरी ने बताया कि उसके पास कोई काम धंधा नहीं था। वह 12वीं पास है। दीपक राज शर्मा उसके पास का रहने वाला है। वही उसे देहरादून लाया था। उसी ने बताया था कि कॉल कर लोगों को प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के बारे में बताकर लोगों की मदद के नाम पर धन ऐंठा जा सकता है। इसके लिए वह खुद को सरकारी कर्मचारी बताता था। पहले लोगों को कॉल कर उनकी जरूरत पूछी जाती थी फिर उन्हें लोन पास होना बताया जाता था। इसके बाद प्रोसेसिंग शुल्क के नाम पर पांच से 10 प्रतिशत के हिसाब से शुल्क लिया जाता था। इस काम के लिए गिरोह एक हजार रुपये में सिम खरीदते थे।
कॉल करने के लिए रखे थे आंध्र प्रदेश के युवा
आरोपी दीपक राज शर्मा ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक आदि राज्यों के लोगों को ठगी का शिकार बनाया था। इसके लिए उसने इन्हीं राज्यों के युवाओं को अपने साथ जोड़ रखा था। आरोपियों ने दो माह के भीतर करीब डेढ़ करोड़ रुपये लोगों से ठगे थे। बताया जा रहा है कि दीपक राज शर्मा ने ठगी के पैसों से सुद्धोवाला में एक जमीन खरीदकर उस पर होस्टल भी बनाया है। इसके साथ ही उसने ठाकुरपुर में नित्या रेडिमेड गार्मेंट के नाम से दुकान भी खोल रखी है। आरोपी प्रतिसप्ताह पांच से छह लाख रुपये की ठगी करते थे।
शमीम बानो
संपादक – सच्चाई की किरण (पाक्षिक समाचार पत्र)
पता – काशीपुर