देवभूमि उत्तराखंड की प्राचीन नगरी काशीपुर में श्री बांके बिहारी मंदिर के आध प्रधान पंडित स्व०पं० बच्ची राम जी शर्मा। गृहस्थ संत।के द्वितीय पुत्र के रूप में स्व०पं० राधा रमन शर्मा जी। प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य एवं प्रधान पंडित श्री बांके बिहारी मंदिर।का जन्म श्री राम जन्मोत्सव के दिन दोपहर वजे
।१४अप्रेल सन१९२४।🚩रमन सदन 🚩श्री बांके बिहारी मंदिर गली में स्थित भवन में हुआ था।
श्री बच्ची राम जी शर्मा श्री बांके बिहारी जी के उपासक थे।इस लिए उनका नाम 🙏राधा रमन🙏रखा। पंडित जी के वड़े पुत्र का नाम स्व ०पंडित श्री नन्द किशोर जी शर्मा । दोनों के नाम
श्री बांके बिहारी जी के पर्याय हैं।
पंडित राधा रमन शर्मा जी को पंडित बच्ची राम जी शर्मा ने श्री बांके बिहारी मंदिर का प्रधान पंडित घोषित कर दिया था।
पंडित राधा रमन जी ने गोविषाण हिन्दी पाक्षिक तथा रमन पंचांग वार्षिक का प्रारम्भ अपने वड़े पुत्र पंडित वेदप्रकाश विधार्थी भैया जी से कराया। मंदिर का प्रधान पंडित की जुम्मेदारी सौंपी थी।
पंडित राधा रमन शर्मा जी उत्तराखंड के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य एवं विद्वान थे।
काशीपुर में काफी संस्थाओं से जुड़े थे।रमन महाराज जी के नाम से प्रसिद्ध है।आप भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष रहे। भारतीय मजदूर संघ का प्रारम्भ काशीपुर चीनी मिल में कराया।श्री राम लीला कमेटी के स्टेज मैनेजर रहे।
श्री गौड़ ब्राह्मण सभा में रहे।
काफी संस्थाओं ने सम्मानित किया।
रमन महाराज जी के चार पुत्र तथा दो पुत्री। तीन पुत्रों तथा दो पुत्रियों के बच्चे हैं।
मैं इस अवसर पर अपने पिता जी
पंडित राधा रमन शर्मा जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
तथा शत् शत् नमन करता हूं।
प्रार्थना करता हूं।उनका आशीर्वाद मिलता रहे।
🙏आज श्रीराम जन्मोत्सव है।इस अवसर पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।
वेद प्रकाश विधार्थी भैया
प्रदेश मुख्य संरक्षक अ०भा० ब्राह्मण महासभा एवं प्रदेश अध्यक्ष हिन्द मजदूर सभा उत्तराखंड शिविर कार्यालय मुन्सी राम चौराहा काशीपुर महानगर उधमसिहनगर। उत्तराखंड।
फोन नंबर ९७५९२४४२०२
शमीम बानो
संपादक – सच्चाई की किरण (पाक्षिक समाचार पत्र)
पता – काशीपुर