काशीपुर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन पद उधम सिंह नगर महोदय द्वारा चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्रैक डाउन NBW व वांछित की गिरफ्तारी के अनुपालन में आज दिनांक 26/02/24 को माननीय न्यायालय के अनुपालन में वारंटी
( 1 ) संता सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी ग्राम रमपुरा कुंडेश्वरी थाना काशीपुर जिला उधम सिंह नगर को फौजदारी वाद संख्या 2494/2021 धारा 60Ex. Act.
में गिरफ्तार किया गया है
और माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
व एक वारंटी की मृत्यु हो गई जिसके परिजनों द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र दिया गया है
गिरफ्तारी पुलिस टीम (1) चौकी प्रभारी कुंडेश्वरी उप निरीक्षक विनोद जोशी (2) कांस्टेबल मुकेश कुमार(3) का. विजय कुमार(4) का. दीवान गिरी (5) कांस्टेबल गजेंद्र गिरी
शमीम बानो
संपादक – सच्चाई की किरण (पाक्षिक समाचार पत्र)
पता – काशीपुर